नमस्कार दोस्तों, आप सभी का किसी न किसी बैंक में एकाउंट होगा, ऐसे में आप बैंक UPI के बारे में जानते होंगे, पर यदि आप नही जानते है तब हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको UPI आईडी के बारे में विस्तार से बतायेंगे की आखिर UPI आईडी होता क्या है, UPI Full Form क्या है, UPI क्या होता है, UPI आईडी कैसे बनाये, UPI आईडी से पेमेंट कैसे करे, UPI कोड क्या होता है आदि के बारे में हम इस पोस्ट के माध्यम से विस्तार से जानेंगे, तो चलिए दोस्तों हम UPI आईडी के बारे में जानते है।
UPI का फुल फॉर्म क्या है (UPI Full form in hindi)
UPI का पूरा नाम Unified Payments Interface है जिसे हिंदी में ‘एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस‘ कहते है।
UPI क्या होता है (What is UPI in Hindi)
UPI का पूरा नाम Unified Payments Interface होता है, इसका मतलब है कि आप कभी भी किसी भी वक्त किसी भी एकाउंट में आसानी से अपने एकाउंट से दूसरे के एकाउंट में पैसे भेज सकते है। यदि आपको किसी तरह का भुगतान करना है तब आप ऑनलाइन UPI के माध्यम से भुगतान आसानी से कर सकते है। यदि आपने किसी तरह का ऑनलाइन शॉपिंग किया है जैसे Flipkart, Amazon या फिर Myntra से तब आप ऑनलाइन UPI के माध्यम आसानी से भुगतान कर सकते है।
यदि आपने बाजार जाकर शॉपिंग किया है तब भी आप वहां UPI की मदद से बिल का भुगतान कर सकते है। UPI की शुरुआत NPCI ने किया है जिसका पूरा नाम National Payments Corporation of India है, वर्तमान समय में सभी बैंक के UPI की निगरानी NPCI कर रही है, आप कोई भी ट्रांसक्शन UPI के माध्यम से करते है उसका डेटा NPCI के पास मौजूद होता है ऐसे में फ्रॉड की सम्भावना कम हो जाता है।
UPI Id क्या होती है (What is UPI ID)
UPI Id का अर्थ है आपका किसी भी बैंक में बैंक एकाउंट है एवं आप ऑनलाइन ट्रांसक्शन करना चाहते है तब ऐसे में आपको UPI Id की आवश्यकता पड़ता है, आपका जिस भी बैंक में एकाउंट है आप या तो उस बैंक के ऑनलाइन एप्पलीकेशन से या फिर किसी e-Payments ऍप्लिकेशन में आप UPI Id बना सकते है एवं आप कभी भी 24×7 जब मन करे ऑनलाइन ट्रांसक्शन कर सकते है। UPI Id NPCI व RBI के द्वारा जारी किया जाता है, इसके लिए आपको किसी भी trusted online transaction application download करना होगा जैसे Phone Pay, Google Pay, UCO Bank Application एवं ICICI bank आदि एप्पलीकेशन इनस्टॉल करके UPI ID जनरेट कर सकते है।
इसे भी पढ़ें :
UPI आईडी कैसे बनाये (UPI Id kaise banaye)
- सर्वप्रथम आपको UPI ID बनाने के लिए UPI Based Mobile application डाउनलोड करना होगा जैसे phone pay, Bhim, Paytm, Google Pay, Amazon pay, Google Tez , samsung pay app, आदि में से किसी भी तरह का ऑनलाइन मनी ट्रांसक्शन एप्पलीकेशन आपको प्ले स्टोर से डाऊनलोड करना होगा।
- एप्पलीकेशन डाउनलोड करने के बाद आप जैसे ही एप्पलीकेशन को ओपन करते है तब register me (Create Account) का ऑप्शन आएगा उसमें आपको क्लिक करना होगा।
- इसके पश्चात आपके सामने आपका मोबाइल फोन नम्बर और आपका नाम पूछता है, वह सही सही भरें, फ़ोन नंबर वही डाले जिसे आपने अपने बैंक एकाउंट खोलवाते समय बैंक में दिया है।
- जैसे ही आप मोबाइल नंबर डालते है फिर आपके मोबाइल नंबर में 6 डिजिट का वेरिफिकेशन पिन कोड आता है उसे डालकर वेरीफाई करें।
- जैसे ही आपका नंबर वेरीफाई होता है फिर आपका UPI Id ऑटोमेटिक बन जाता है, जिसे आप एकाउंट सेटिंग में जाकर देख सकते है।
- इस तरह से UPI Id बन जाता है, एवं आप कभी भी 24×7 ऑनलाइन ट्रांसक्शन कर सकते है।
UPI से payment कैसे करे (UPI se paise kaise bheje)
UPI से पैसा भेजना बहुत ही आसान है, UPI के माध्यम से आप चार तरह से किसी को भी पैसे भेज सकते है
- यदि आपके पास जिसे पैसे ट्रांसफर करना है उसका Phone Number है तथा वह भी Online Payment User है तब आप पैसे ट्रांसफर कर सकते है।
- यदि आपके पास UPI Id जिसे पैसे ट्रांसफर करना है तब आप आसानी से UPI के माध्यम से पैसे भेज सकते है।
- यदि आपको किसी को पैसा भेजना है तब QR Code में स्कैन करके पैसे भेज सकते है।
- यदि आपके पास Account Number या IFSC Number है तब UPI के माध्यम से पैसे ऑनलाइन भेज सकते है।
UPI और नेटबैंकिंग में क्या फर्क है :
यदि आप UPI के माध्यम से पैसे भेजते है तब वह तुंरन्त चले जाता है परंतु यदि आप नेटबैंकिंग के माध्यम से भेजते है तब वह 4 घण्टे या फिर उससे अधिक समय लेता है। UPI के लिए आपको bank details की आवश्यकता नही पड़ता है पर नेट बैंकिंग के लिए बैंक डिटेल्स की आवश्यकता रहता है। UPI के माध्यम से आप 1 लाख तक पैसे बिना किसी चार्ज के भेज सकते है और नेट बैंकिंग में आप जीतना चाहे उतना रुपये आसानी से और बिना किसी चार्ज के भेज सकते है।
VPA kya hota hai (VPA Full Form in Hindi)
VPA का पूरा नाम Virtual Payment Address होता है यह ऑनलाइन यूजर को प्रोवाइड किया जाता है जो UPI पेमेंट सिस्टम का उपयोग करते है। आपको किसी भी एकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए बैंक डिटेल्स की आवश्यकता नही होती है, Account Number एवं IFSC code के बदले VPA नंबर मिलता है, जिससे आप 24×7 पैसे ट्रांसफर कर सकते है।
UPI कोड क्या होता है ( UPI Pin kya hota hai)
UPI code जब हम UPI id बनाते है उस समय सेट करते है यह 4 या फिर 6 अंक का होता है, इसका इस्तेमाल किसी भी पेमेंट को करते वक़्त करते है, जैसे ही हम किसी को पैसा भेजते है तब पैसे की अमाउंट टाइप करते है फिर Pay का ऑप्शन में क्लिक करते है तब pin number डालने को कहा जाता है, जैसे ही हम Pin number डालते है फिर पेमेंट हो जाता है।
UPI ID के क्या फायदे है (UPI Id ke kya fayde hai)
- इससे पैसे इंस्टेंट ट्रांसफर हो जाता है।
- 24×7 ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है।
- Zomato एवं swigge से ऑनलाइन आर्डर कर सकते है।
- Electricity bill जमा कर सकते है।
- Fastage reacharge कर सकते है।
- Mobile recharge कर सकते है।
- गैस सिलेंडर का भुगतान कर सकते है।
- किसी भी इंसान को कभी भी पैसे भेज सकते है।
UPI ID को स्वीकार करने वाले बैंक :
State Bank of India
Kotak Mahindra Bank
ICICI Bank
HDFC
Andhra Bank
Axis Bank
Bank of Maharashtra
Canara Bank
Catholic Syrian Bank
DCB
Federal Bank
Karnataka Bank KBL
Punjab National Bank
South Indian Bank
United Bank of India
UCO Bank
Union Bank of India
Vijaya Bank
OBC
TJSB
IDBI Bank
RBL Bank
Yes Bank
IDFC
Standard Chartered Bank
Allahabad Bank
HSBC
Bank of Baroda
IndusInd
UPI Id इस्तेमाल करते समय धयान रखने वाले बाते :
- UPI से पैसे ट्रांसफर करते वक़्त सर्वर डाउन हो जाता है, ऐसे में आप इंटरनेट का ध्यान रखे।
- UPI से पैसे भेजते वक़्त सही pin number का प्रयोग करे।
- Scan करते वक़्त ध्यान से करे एवं जिसे कर रहे है उससे एक बार वेरीफाई कर ले।
- UPI से पैसे भेजने वक़्त सही नंबर का इस्तेमाल करे।
- बैंक का सर्वर डाउन होने की स्थिति में धैर्य रखें।
- UPI से पैसे भेजते वक़्त ट्रांसक्शन खत्म होते तक बैक न करे।